ATAL PENSION YOJANA IN HINDI

PRADHAN MANTRI ATAL PENSION YOJANA

ATAL PENSION YOJANA FULL DETAILS  IN HINDI

आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से  Atal Pension Yojana in hindi में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया जायेगा तो आइये शुरू करते हैं की  Atal Pension Yojana क्या है?

PRADHAN MANTRI ATAL PENSION YOJANA
ATAL PENSION YOJANA

अटल पेंशन योजना क्या है?-भारत सरकार द्वारा जून, 2015 में “अटल पेंशन योजना” की शुरुआत की है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट 2015 में अटल पेंशन योजना –Atal Pension Yojana Scheme का ऐलान किया था, इस बजट में कई तरह की कम प्रीमियम वाली बिमा योजना के साथ कम लागत वाली अटल पेंशन योजना “Atal Pension Yojana” को लागू किया गया है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अटल पेंशन योजना कमजोर वर्ग को अपने बुढ़ापे के लिए बचत करने और गारंटीकृत मासिक पेंशन राशि प्राप्त करने में मदद करती है। इस योजना के अनुसार, 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन धारक को उनके जमा की गई राशि और समय अवधि के आधार पर एक निश्चित पेंशन राशि मिल जाएगी। जो उनके बुढ़ापे में बेहद लाभकारी होगा। निजी क्षेत्र में काम कर रहे व्यक्तियों या स्वयं रोजगार कर रहे किसी भी व्यक्ति द्वारा अटल पेंशन योजना ली जा सकती है।

अटल पेंशन की आवश्यकता किसको है?

यह योजना कमजोर वर्ग के उन लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई थी, जो लोग पेंशन प्राप्त करने मै सक्षम नहीं हैं , जो उनके बुढ़ापे में बेहद लाभकारी होगा। निजी क्षेत्र के संगठनों में काम कर रहे व्यक्तियों या स्व-रोजगार वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा अटल पेंशन योजना ली जा सकती है। ‘अटल पेंशन योजना योजना’ कमजोर वर्ग को अपनी बुढ़ापे के लिए बचत करने और गारंटीकृत मासिक पेंशन राशि प्राप्त करने में मदद करती है। इस योजना के अनुसार, 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन धारक को उनके योगदान राशि और समय अवधि के आधार पर एक निश्चित पेंशन मिलेगी।

Atal Pension Yojana Brochure-Download

यह भी पढ़ें Sukanya Samriddhi Yojana Full Details in Hindi

यह भी पढ़ें – LIC जीवन अक्षय 6 के रहे चंद दिन !

यह भी पढ़ें – LIC Vaya vandana yojana 842

यह भी पढ़ें – बीमा धारक की मृत्यु होने पर बीमा क्लेम कैसे लें?

अटल पेंशन योजना का उद्देश्य- Aim Of Atal Pension Yojana In Hindi

अटल पेंशन योजना में ना केवल आप कम राशि जमा करवाकर हर माह ज्यादा पेंशन के हकदार हो सकते हैं,बल्कि अचानक मृत्यु की स्थति में अपने परिवार वालों को भी इसका फायदा दे सकते हैं।

  • इस योजना में पेंशन धारक की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी और पत्नी की भी मृत्यु होने की स्थिति में बच्चों को भी पेंशन मिलती रहेगी।
  • सबसे खास बात यह है कि जीवनभर पेंशन प्राप्त करने के लिए आपको आजीवन इस खाते में पैसे जमा नहीं करवाने होते हैं
  • सरकार की घोषणा के मुताबिक 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी व्यक्ति इस योजना को ले सकता है। सरकार ने आयु और जितनी पेंशन आप हर माह लेना चाहते हैं, उसी के अनुसार हर महिने पैसा जमा कराने के लिए स्पष्ट नीति बनाई है।
  • अटल पेंशन योजना 18 से 40 साल की उम्र के लोगों के लिए है।
  • साथ ही पीएफ खाते की ही तरह सरकार इस पेंशन योजना में अपनी ओर से भी अंशदान देगी।
  • अटल पेंशन योजना-(Atal Pension Yojana) कम लागत पर दी जाने वाली पेंशन योजना हैं, यह पेंशन योजना असंगठित एवम छोटे क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगो को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने हेतु लागू की गई हैं। यह 60 साल से अधिक की आयु वाले लोगो के लिए की जाने वाली आर्थिक मदद हैं जिसे वे 60 साल के बाद प्राप्त करेंगे।

कब तक जमा करवाना है पेंशन का प्रीमियम?

अटल पेंशन योजना 18 से 40 साल की उम्र के लोगों के लिए है। आपकी उम्र 18 से 40 इस दायरे में कुछ भी हो, आपको अधिकतम 60 साल की आयु तक पेंशन प्रीमियम हर महिने जमा करवाने होंगे। इसके बाद जिस पेंशन राशि के लिए आपने अपने खाते में पैसे जमा करवाएं हैं, आपको उस राशि के अनुसार पेंशन प्रत्येक महिने मिलते रहेंगे। सरकार की घोषणा के मुताबिक 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी व्यक्ति इस योजना में शामिल हो सकता है। सरकार ने आयु और जितनी पेंशन आप हर माह लेना चाहते हैं, उसी के अनुसार हर महिने पैसा जमा कराने के लिए स्पष्ट नीति बनाई है।

Atal Pension Yojana Launch Date अटल पेंशन योजना तिथी

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) 1 जून 2015 को शुरू की गई थी। सरकार का कहना हैं वर्ष 2010-11 में शुरू की गईस्वालंबन पेंशन योजना  में कुछ खामी हैं जिन्हें Atal Pension Yojana में दूर कर दिया गया हैं । साथ ही स्वावलंबन योजना  से जुड़े लोगों को अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से जोड़ दिया जायेगा ।

Atal Pension Yojana Features in Hindi

अटल पेंशन योजना के लिए योग्यता-Eligibility Criteria For Atal Pension Yojana

  • अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के नागरिक जुड़ सकते हैं इस तरह इस योजना में नागरिक का योगदान 20 वर्षो का होगा ।
  • अटल पेंशन योजना(Atal Pension Yojana) में धारक का आधार कार्ड होना आवश्यक हैं ताकि योजना के लाभ आसानी से उपभोक्ता को मिले अगर अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से जुड़ते वक्त उपभोक्ता का आधार कार्ड नहीं हैं तब वह बाद में आधार कार्ड जमा कर सकता हैं । अर्थात अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana  में दाखिला लेते वक्त आधार कार्ड रूकावट नहीं बनेगा परन्तु कुछ समय बाद आधार नम्बर देना जरुरी हैं
  • बचत बैंक खाता आवश्यक है।

अटल पेंशन योजना में कितनी पेंशन मिलेगी (How Much Amount Will Get In Atal Pension Yojana)

आपके जमा पर कितनी पेंशन मिलेगी?

यदि आप हर माह 1000 रूपए की पेंशन चाहते हैं और आपकी आयु 18 वर्ष है, तो आपको 42 साल तक हर माह 42 रूपए जमा करवाने होंगे। वहीं 40 साल की उम्र वालों को 291 रूपए 20 साल तक हर माह जमा करवाने होंगे। 1000 रूपए पेंशन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की अगर मृत्यु हो जाती है, तो उसके नामांकित उत्तराधिकारी को 1.7 लाख रूपए दिया जाएगा। इसी तरह 2000, 3000, 4000 या अधिकमत 5000 रूपए प्रति माह पेंशन चाहने वालों के लिए उम्र के हिसाब से प्रतिमाह का प्रीमियम देना होगा। अगर आप फिलहाल 30 साल के हैं और चाहते हैं कि आपको हर माह 5000 रूपए की पेंशन मिले, तो आपको 30 साल तक प्रतिमाह 577 रूपए जमा करवाने होंगे। ऎसे लोगों की अगर मृत्यु हो जाती है, तो उनके नामांकित उत्तराधिकारी को 8.5 लाख रूपए देय होंगे।

  • अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में 1000 रुपये से 5000 रुपये तक की पेंशन राशि मिलेगी ।
  • यह राशि नागरिक पर निर्भर करेगी अर्थात व्यक्ति किस उम्र में इस अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से जुड़ा ।
  • दूसरा नागरिक ने कितना योगदान दिया ।

कितनी राशि से कितनी पेंशन मिलेगी-Pension Calculation In Atal Pension Yojana

  • अगर उपभोक्ता 42 रूपये प्रति माह अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत जमा करता हैं तब उसे 60 वर्ष की उम्र के बाद 1000 रूपये प्रति माह पेंशन मिलेगी ।
  • अगर उपभोक्ता 210 रुपये प्रति माह अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत जमा करता हैं तब उसे 60 वर्ष की उम्र के बाद 5000 रूपये प्रति माह पेंशन मिलेगी ।

कितनी राशि से कितनी पेंशन मिलेगी इसको आप निचे दिए गए Atal Pension Yojana Chart द्वारा भी समझ सकते हैं।

‘Atal Pension Yojana Chart’

Atal Pension Yojana Chart
Atal Pension Yojana Chart

कैसे खुलवाएं Atal Pension Yojana में खाता?

सरकार ने यह योजना पूर्व NDA सरकार की स्वावलंबन योजना (नेशनल पेंशन स्कीम-एनपीएस लाइट) की जगह लांच की है। एनपीएस योजना के लिए जो बैंक और संस्थाएं काम रहीं थी वही अटल पेंशन योजना में खाता खुलवाने के लिए अधिकृत की गई हैं। फिलहाल कई सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक नेशनल पेंशन स्कीम के अंतर्गत खाता खोलते हैं। संभव है कि वही बैंक जिनमें स्टेट बैंक ऑफ इं डिया, एक्सिस बैंक, इलाहाबाद बैंक, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर इत्यादि ही नई योजना में खाता खोलें।

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत खाता खोलते के लिए अधिकृत बैकों की सूची निचे दी  गई हैं

BANK LIST FOR ATAL PENSION YOJANA

State Bank of IndiaState Bank of Bikaner & JaipurState Bank of TravancoreBank of Baroda
Bank of IndiaBank of Maharastra

 

 

Canara Bank

 

 

Corporation Bank

 

 

Dena Bank

 

 

IDBI Bank Ltd.

 

 

Indian Bank

 

 

Oriental Bank of
Punjab National Bank

 

 

Syndicate Bank

 

 

UCO Bank

 

 

Union Bank of India

 

 

Vijaya Bank

 

 

Allahabad Bank

 

 

Andhra Bank

 

 

Bhartiya Mahila Bank

 

 

Central Bank of India

 

 

Indian Overseas Bank

 

 

Punjab & Sind BankState Bank of Hyderabad.

 

 

State Bank of Mysore

 

 

State Bank of Patiala

 

 

United Bank of India 

Private Sector Banks

Axis Bank Ltd.

 

 

Catholic Syrian Bank Ltd.HDFC Bank Ltd
ICICI Bank LtdIndus Ind Bank LtdJammu & Kashmir Bank Ltd
Karnataka Bank Ltd  

Regional Rural Banks (RRBs)

Andhra Pragathi Grameena BankChaitanya Godavari Grameena BankDeccan Grameena BankSaptagiri Grameena Bank

 

 

Bihar Gramin BankMadhya Bihar Gramin BankUttar Bihar Gramin Bank8 Baroda Gujarat Gramin Bank
Dena Gujarat Gramin BankSaurashtra Gramin BankKaveri Grameena BankKarnataka Vikas Grameena Bank
Pragathi Krishna Gramin BankKerala Gramin BankMaharashtra Gramin BankMeghalaya Rural Bank
Puduvai Bharathiar Grama BankMalwa Gramin BankPunjab Gramin BankSutlej Gramin Bank
Marudhara Gramin BankPallavan Grama BankPandyan Grama BankTripura Gramin Bank
25 Baroda Uttar Pradesh Gramin BankPrathama Gramin BankSarva UP Gramin BankNarmada Jhabua Gramin Bank
Sarva Haryana Gramin BankKaveri Grameena BankBaroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank 

Co-operative Banks

Gujarat State Co-op Bank Ltd2 Mehsana Urban Co-op Bank
Rajkot Nagarik Sahhakari BankKalupur Commercial Co-op Bank

पेंशन आंकड़ा उपभोक्ता के अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से जुड़ने के समय एवं उनके योगदान पर निर्भर करेगा जो कि निम्न बिन्दुओं में हैं  

  1. 1000 रूपये की मासिक  पेंशन एवं7 लाख उत्तराधिकारी राशि के लिए उपभोक्ता द्वारा किया जाने वाला योगदान जो कि उपभोक्ता की उम्र के अनुसार कितना होगा तालिका में देखे।
SNअटल पेंशन से जुड़ते वक्त उपभोक्ता की उम्रउपभोक्ता का मासिक योगदानउपभोक्ता का सांकेतिक मासिक योगदान
1184242
2204050
3253576
43030116
53525181
64020291
  1. 2000 रूपये की मासिक  पेंशन एवम 4 लाख उत्तराधिकारी राशि के लिए उपभोक्ता द्वारा किया जाने वाला योगदान जो कि उपभोक्ता की उम्र के अनुसार कितना होगा टेबल में देखे।
SNअटल पेंशन से जुड़ते वक्त उपभोक्ता की उम्रउपभोक्ता द्वारा किया जाने वाला योगदान वर्षो मेंउपभोक्ता का सांकेतिक मासिक योगदान
1184284
22040100
32535151
43030231
53525362
64020582
  1. 3000 रूपये की मासिक  पेंशन एवम1 लाख उत्तराधिकारी राशि के लिए उपभोक्ता द्वारा किया जाने वाला योगदान जो कि उपभोक्ता की उम्र के अनुसार कितना होगा टेबल में देखे।
SNअटल पेंशन से जुड़ते वक्त उपभोक्ता की उम्रउपभोक्ता का मासिक योगदानउपभोक्ता का सांकेतिक मासिक योगदान
11842126
22040150
32535226
43030347
53525543
64020873
  1. 4000 रूपये की मासिक  पेंशन एवम 8 लाख उत्तराधिकारी राशि के लिए उपभोक्ता द्वारा किया जाने वाला योगदान जो कि उपभोक्ता की उम्र के अनुसार कितना होगा टेबल में देखे।
SNअटल पेंशन से जुड़ते वक्त उपभोक्ता की उम्रउपभोक्ता का मासिक योगदानउपभोक्ता का सांकेतिक मासिक योगदान
11842168
22040198
32535301
43030462
53525722
640201164
  1. 5000 रूपये की मासिक  पेंशन एवम5 लाख उत्तराधिकारी राशि के लिए उपभोक्ता द्वारा किया जाने वाला योगदान जो कि उपभोक्ता की उम्र के अनुसार कितना होगा टेबल में देखे।
SNअटल पेंशन से जुड़ते वक्त उपभोक्ता की उम्रउपभोक्ता का मासिक योगदानउपभोक्ता का सांकेतिक मासिक योगदान
11842210
22040248
32535376
43030577
53525902
640201454

उपभोक्ता किस तरह से अटल पेंशन योजना में योगदान देगा-Payment Mode In Atal Pension Yojana

योगदान राशि उपभोक्ता के खाते से बैंक द्वारा ले ली जायेगी । यह प्रक्रिया auto-debit facility के तहत पूरी होगी । इस ऑटो डेबिट फेसिलिटी के कारण समय एवं अन्य खर्चे में बचत होगी साथ ही तारीख याद रखने की परेशानी भी नहीं होगी ।

सरकार की तरफ से अटल पेंशन योजना में किया जाने वाला योगदान-Contribution By Government In Atal Pension Yojana

  • 31 दिसंबर 2015 से पहले जो व्यक्ति ने इस अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) का हिस्सा बने हैं उन्हें सरकार द्वारा 50 % का योगदान दिया जायेगा । यह सरकारी योगदान अधिकतम 1000 रूपये प्रति वर्ष होगा । साथ ही यह योगदान पहले 5 वर्षो तक ही दिया जायेगा ।
  • साथ ही यह फेसिलिटी उन्हीं को दी जायेगी जो आय कर दाता नहीं हैं एवम जिनकी EPF एवम EPS अकाउंट नहीं हैं  ।

कौन नहीं खुलवा सकता इस योजना में खाता?

सरकार की घोषणा के मुताबिक ऎसे लोगे जो आयकर के दायरे में आते हैं, सरकारी कर्मचारी हैं या फिर पहले से ही ईपीएफ, ईपीएस जैसी योजनाओं में शामिल हैं वे अटल पेंशन योजना का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। हालांकि ईपीएफ खाताधारकों को पेंशन योजना में हिस्सा लेने के लिए अधिकार दिलाने वाला संशोधन जल्द ही पेश किया जा सकता है। संभवतया: इसके बाद ईपीएफ खाताधारक भी पेंशन योजना का हिस्सा बन सकेंगे। सरकार की घोषणा के मुताबिक ऎसे लोगे जो आयकर के दायरे में आते हैं, सरकारी कर्मचारी हैं या फिर पहले से ही ईपीएफ, ईपीएस जैसी योजनाओं में शामिल हैं वे अटल पेंशन योजना का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। हालांकि ईपीएफ खाताधारकों को पेंशन योजना में हिस्सा लेने के लिए अधिकार दिलाने वाला संशोधन जल्द ही पेश किया जा सकता है। संभवतया: इसके बाद ईपीएफ खाताधारक भी पेंशन योजना का हिस्सा बन सकेंगे।


अटल पेंशन योजना के तहत दंड Penalty Criteria In Atal Pension Yojana In Hindi)

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत उपभोक्ता द्वारा राशि देने में देरी करने पर बैंक द्वारा दंड राशि ली जाएगी जो कि 1 रुपए से 10 रुपये के बीच होगी

अटल पेंशन योजना योजना के तहत ग्राहकों को भुगतानों में कोई भी ब्रेक किए बिना नियमित मासिक योगदान करने की आवश्यकता है। यदि ग्राहक नियमित भुगतान नहीं करता है या योगदान देने से पूरी तरह से रोकता है, तो संबंधित बैंक सरकार द्वारा निर्धारित अनुसार जुर्माना शुल्क लगा सकता है। अतिरिक्त जुर्माना शुल्क जो कि रु। 1 से 10 रु हर महीने। यह निश्चित दंड राशि या ब्याज योगदानकर्ता के पेंशन कोष का एक हिस्सा होगा।

अटल पेंशन योजना के तहत दंड इस प्रकार हैं

  • यदि योगदान राशि 100 रु. है, तो दंड की रकम प्रत्येक महीने 1 रुपये होगी।
  • यदि योगदान राशि 101 और 500 रु. के बीच है, तो दंड की राशि 2 रुपये होगी, हर महीने।
  • यदि योगदान राशि 501 और 1000, के बीच है तो दंड की राशि 5 रुपये होगी, हर महीने।
  • अगर योगदान राशि 1001 से ऊपर है, तो दंड की रकम 10 रुपये होगी, हर महीने।

अगर अटल पेंशन योजना- Atal Pension Yojana के तहत भुगतान में अधिक देरी की जाए तो अकाउंट के साथ की जाने वाली कार्यवाही निम्नानुसार होगी

Rules of Deactivation Account In Atal Pension Yojana In Hindi

  • अगर 6 महीने तक अकाउंट में पैसा ना डाला गया तो अकाउंट फ्रिज़ किया जायेगा ।
  • अगर 12 महीने तक अकाउंट में पैसा ना डाला गया तो अकाउंट डीएक्टिवेट किया जायेगा ।
  • अगर 24 महीने तक अकाउंट में पैसा ना डाला गया तो अकाउंट बंद कर दिया जायेगा ।

अटल पेंशन योजना के तहत कुछ महत्वपूर्ण बिंदुKey Points Of Atal Pension Yojana In Hindi

  • अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत पेंशन खाता धारक को 60 वर्ष पूरा करते ही मिलेगी ।
  • अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत अगर 60 वर्ष की आयु के बाद धारक की मृत्यु हो जाती हैं तब पेंशन उसकी पत्नी अथवा पति को मिलेगी। अगर दोनों की मृत्यु हो जाती हैं तब नॉमिनी को  Corpus अमाउंट  मिलेगा जो कि 1,000 रुपये पेंशन के लिए7 लाख एवम 5,000 रुपये पेंशन के लिए 8.5 लाख रूपये होगा ।
  • अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत अगर धारक की मृत्यु 60 वर्ष से पहले ही हो जाती हैं तब जमा की गई राशि ब्याज सहित नॉमिनी को दे दी जाएगी और अकाउंट बंद कर दिया जायेगा ।

अटल पेंशन योजना के लाभ Advantages Of Atal Pension Yojana In Hindi

  • अटल पेंशन योजना(Atal Pension Yojana) में धारक को 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये तक की पेंशन मिलने की पूरी गारेंटी होती हैं ।
  • अटल पेंशन योजना(Atal Pension Yojana) के तहत उन लोगो को फायदा मिलेगा, जो किसी नौकरी में नहीं हैं ।
  • अटल पेंशन योजना(Atal Pension Yojana) के तहत वे लोग जो करदाता नहीं हैं उन्हें सरकार का योगदान मिलेगा ।
  • अटल पेंशन योजना(Atal Pension Yojana) गरीबो के लिए लाभकारी हैं ।

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)  को प्राप्त करने के लाभ

1 मुद्रा की स्थापना का मुख्य उद्देश्य गैर कॉर्पोरेट छोटे व्यवसायों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। भारत सरकार ने पहले ही कई योजनाएं शुरू की है जो छोटे व्यवसायों के लिए वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करती हैं।

2 मुद्रा एक तरह से देश के सूक्ष्म क्षेत्र का समर्थन करने के लिए है। खाद्य सेवा, कारीगरों, विक्रेताओं और शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मुद्रा द्वारा बढ़ाया जाएगा दोनों अन्य सूक्ष्म व्यवसायों की तरह छोटे व्यवसायों को सहायता प्रदान कर रहा है ।

3 मुद्रा आम लोग के साथ वित्तीय संस्थानों कनेक्ट करेगा जो की अपने सूक्ष्म उद्यमों के लिए जिनको ऋण की जरूरत होती है ।

How to apply for a Atal Pension? – Atal Pension योजना के अंतरगत LOAN के लिये apply कैसे करे?

Step-1 अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन करने की आवश्यकताएं?

  • आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए।
  • आपके पास आधार कार्ड भी होना चाहिए। आपको अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करना होगा।
  • आपकी उम्र कम से कम 18 साल अवश्य होनी चाहिए।
  • अधिकतम उम्र 40 वर्ष है।
  • योगदान की न्यूनतम अवधि 20 वर्ष है।
  • आपके नाम से मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।

Step-2 Required Document preparation –जरुरी  कागजात तैयार करना

1 identity proof – पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंसे, वोटर id, आधार कार्ड, पासपोर्ट॰

2 residence proof – Last Electicity बिल, फोन बिल, आधार कार्ड, प्रॉपर्टि पपेर्स, प्रॉपर्टि Tax पपेर्स॰

3 जन्म प्रमाण  पत्र – GENRAL / SC / ST / OBC / Minority cast

4 Proof of business / service (which you Appling loan for)- आवेदक के अपने उद्योग / सेवा की जानकारी जिस के लिये खुद applicant लोन लेना चाहते है (Explanation – ऐसे कागजात जो की आवेदक के उद्योग पर का मालिकाना हक़ साबित करे, उद्योग की जगह का लाइट बिल, उद्योग का परवाना / license etc…)

5 applicant’s bank account statement (Last six month)- आवेदक के बैंक खाते का आखरी छ: महीने का ब्योरा

6 proof of income (statement of balance sheet)- आखरी दो साल के income tax return papers (Note – आवेदक दो लाख या फिर उस से ज्यादा लोन लेना चाहते है तभी ज़रूरी),

7 Passport size two color photographs of applicant / partners / directors – दो फोट्स आवेदन कर्ता / भागीदारों / डायरेक्टर्स के

Step-3 Application & documents & project bank मे submit करना

सभी राष्ट्रीयकृत बैंक इस योजना को प्रदान करते हैं, ताकि आप इनमें से किसी भी बैंक में जा सकते हैं या आप अपने खुद के बैंक में जा सकते हैं।

आवेदन form भरें और इसे अपने बैंक में जमा करें।

एक वैध मोबाइल नंबर प्रदान करें, अगर आपके पास पहले से बैंक नहीं है

आपके आधार कार्ड की एक फोटोकॉपी जमा करें

जब आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो आपको एक पुष्टिकरण संदेश भेजा जाएगा।

यह सरकार द्वारा किया गया अहम फैसला हैं क्योंकि जब तक मनुष्य जवान हैं, हर परिस्थिती का सामना कर सकता हैं पर वृद्धावस्था में आई कठिनाई मनुष्य को तोड़ देती हैं । ऐसे में Atal Pension Yojana जैसी योजना जीवन को कुछ हद तक सहारा देती हैं । यदि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को अच्छी तरह से लागू किया जायेगा, तो यह निश्चित रूप से इन छोटे व्यापार मालिकों जैसे कई लोगों के लिए एक वरदान साबित हो सकता है।

error: Content is protected !!