LIC policy कैसे बेचें? Best Tips
LIC policy कैसे बेचें? – यह स्वाल LIC AGENT बन जाने के बाद हर LIC AGENT- अभिकर्ता के जहन में आता है, यदि आप निचे दिए गए निर्देशों का पालन करते हैं तो आप LIC of India पोलिशियों को अपने ग्राहक को आसानी से बेच सकते हैं। इस पोस्ट में हमने कुछ story के link भी अंत में दिए हैं आप कहानियों को भी जरीर पढ़ें, तो आइये जानते हैं LIC policy कैसे बेचें?
- पालिसी समझाते समय Maturity Amount की चर्चा पहले करें कि कितना पैसा आपको कब चाहिए।
- प्रीमियम DAILY के हिसाब से CALCULATE करके बताये जैसे रोज़ के हुए लगभग 100—- रुपये।
- हमेशा बड़ी Maturity समझाएं ।
- फ़ोन पर सिर्फ अपॉइंटमेंट लें प्लान बिलकुल न समझाएं।
- पालिसी उन्हें जरूर बेचें जिनसे आप कुछ न कुछ हमेशा खरीदते रहते हैं।
- रोज़ एक्टिविटी करें तभी आपकी आय बढ़ेगी।
- आपका समय आपकी ज़िंदगी है इसे खाली लोगों के साथ फालतू कार्यों में न लगाएं।
- जैसे ही एक पालिसी हो जाये उसी समय उसके लिए या उसके परिवार के सदस्य के लिए दूसरी पालिसी की बात जरूर करें।
- कम से कम 2 पालिसी रोज़ बेचने की कोशिश करें। फिर ये आपकी आदत बन जाएगी।
- काम रोज़ करें। पालिसी फिर छोटी हो या बड़ी।
- किस-किस की पालिसी हो सकती है रोज़ लिस्ट में नाम जरूर जोड़े।
- पालिसी नही, बल्कि जरूरत के हिसाब से कांसेप्ट बेचें।
- ग्राहक से कुछ आदमियों की रेफेरेंस जरूर मांगे, इससे आपकी लिस्ट हमेशा बनी रहेगी
- शर्माना बन्द करें।
- ग्राहक या prospective ग्राहक के पास कुछ न कुछ ले कर जरूर जाए। खाली हाथ न जाएं।
- जो दिखेगा सिर्फ वही बिकेगा। रोज़ दिखो। चाहे लोगो, चाहे मैसेज, चाहे स्टाल, चाहे पर्चा, चाहे चर्चा। पर दिखो।
- जिसको मिलें उसका विजिटिंग कार्ड, जन्म तिथि जरूर लें। अपना कार्ड देना न भूलें।
- बोनस कैलकुलेशन फाइनल ऑडिशन बोनस के साथ करें। मतलब बोनस में फाइनल ऑडिशन भी जोड़े।
- अच्छे कपड़े, अच्छी घड़ी, अच्छा पेन, अच्छा i pad , या लैपटॉप, या tap इस्तेमाल करें।
- पूरे विश्वास के साथ जाएं । ये सोच कर जाएं काम जरूर बनेगा।
- भगवान पर हमेशा भरोसा रखें। वो सदैव आपके साथ हैं।
- ग्राहक की दोनों आंखों के बीच दृण विश्वास से देखें।
- ग्राहक भगवान होता है उसकी और उसकी परिवार के सदस्यों की इज़्ज़त करें।
- रोज़ कहें……….
- मैं स्वस्थ हूँ।
- मैं कामयाब हूँ।
- मैं सफल हूँ।
- मैं टॉप पे हूँ।
- मैं विनर हूँ।
- मैं एक अच्छा इंसान हूँ।
- मुझ पर भगवान की विशेष कृपा है।
- कामयाबी एक दिन आपके कदम जरूर चूमेगी।
यह भी पढ़ें – HOW TO BECOME A SUCCESSFUL LIC AGENT
यह भी पढ़ें – ONLINE LIC AGENT APPLICATION FORM
यह भी पढ़ें – LIC AGENT COMMISSION RATE
Bank FD, Share market, Mutual fund इन सब में अब कुछ नहीं रखा है। Crypto currency में एक बार इन्वेस्टमेंट करके देखो, मालामाल हो जाओगे, मात्र Rs.1000 से शुरुवात कर सकते हैं, और मात्र 1 महीने में आप पैसों को दुगना कर सकते हैं, Try करने के लिए दिए गए लिंक से app download कर सकते है।https://wazirx.com/invite/2qtqw4gb
कहानियों के जरिये LIC पालिसी बेचना सीखें!
- Closing Ideas for LIC AgentsClosing Ideas for LIC Agents – 6 Closing Ideas for LIC Agents in Hindiसर के लिए हेल्मेट और जीवन के…
- LIC Selling Objection TipsLIC Selling Objection Tips – 5 LIC Selling Objection Tips in Hindiबारीश में छाता और परिवार में LIC बीमा LIC…
- LIC Objection Handling TipsLIC Objection Handling Tips – 4 LIC Objection Handling TipsLIC बीमा पॉलिसी के लिए पत्नी से पूछना पड़ेगा? LIC Objection…
- LIC Sales Tips in HindiLIC Sales Tips in Hindi – 3 LIC Sales Tips in Hindiप्रमियम नहीं भर सके तो क्या होगा? LIC Sales…
- LIC Motivation Tips HindiLIC Motivation Tips in Hindi – 2 LIC Motivation Tips HindiLIC तो करवानी है , पर मेरे पास पैसे नहीं…
- LIC Motivational Tips HindiLIC Motivational Tips in hindi – 1 LIC Motivational Tips HindiLIC बीमा का व्यकित के जीवन में महत्त्व LIC Motivational…
I hope “LIC policy कैसे बेचें” के बारे में ये जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर हाँ तो इसे अपने सभी LIC अभिकर्ता के साथ Social media पर Share जरुर करें ताकी आपकी मदद से दुसरे LIC AGENT भी इस योजना की जानकारी को पढ़ सकें,और वो इसका लाभ ले सके, कोई ऐसी जानकारी रह गयी हो और आप जानना चाहते हो तो आपके सुझाव व प्रस्ताव स्वीकार्य हैं और नीचे दिए गए comment box में टिप्पणी भी अवश्य दें! धन्यवाद…..